रायपुर । रायपुर प्रदेश की राजधानी मुख्यालय होने के कारण प्रदेश के अन्य जिलों के व्यक्तियों के आवागमन के साथ-साथ दुसरे प्रदेशों के व्यक्ति भी रायपुर में आवागमन कर रहे है। चूंकि अन्य प्रदेशों में कोविड-19 के द्वितीय लहर आ चुकि है।
ऐसी स्थिति में रायपुर शहर में अन्य शहरों/प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के माध्यम से कोविड-19 की द्वितीय लहर नहीं फैले इसके लिये रायपुर शहर में प्रवेश करने वाले चारो दिशाओं की प्रवेश प्वाइंट में कोविड–19 जॉच केन्द्र स्थापित कर कोविड-19 एन्टीजन टेस्ट किये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है।
उक्त प्रवेश प्वाइंट में स्थापित होने वाले कोविड-19 जाँच केन्द्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को यदि एन्टीजन टेस्ट में पाजिटिव पाया जाता है, तो संबंधित जिलों को सूचना देकर कोविड-अस्पताल में भर्ती करने की सुविधा अथवा स्थिति अनुसार होम-आईसोलेशन में रहने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेगे।
इसी प्रकार यदि रायपुर शहर के व्यक्ति बाहर से आ रहे हो और जॉच केन्द्र में जॉच के दौरान कोविड-19 पाजिटिव पाये जाते है और यदि कोमार्बिड (यानि अन्य गम्भीर बिमारी से ग्रसित है) तो ऐसे मरीजों को कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती करने की सुविधा प्रदाय की जावेगी या स्थिति अनुसार मरीजों की मांग पर होमआईसोलेशन में रहने की सुविधा नियमानुसार दी जायेगी।