रायपुर। SPORTS NEWS : रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी में चल रहे J30 रायपुर ITF वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। युवा टेनिस सितारों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया, जिससे दर्शकों को हाई-वोल्टेज टेनिस एक्शन देखने को मिला।
बॉयज़ सिंगल्स U18 – क्वार्टरफाइनल परिणाम
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। आरव चौला ने महित मेकला के खिलाफ एक रोमांचक तीन सेटों के मुकाबले में जीत दर्ज की। वहीं, रणवीर सिंह ने अहान शेट्टी को सीधे सेटों में हराया। इटली के टॉमासो रोसो ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अयान चौधरी को एक कड़े मुकाबले में हराया, जबकि विवान बिदासारिया ने अमेरिकी खिलाड़ी आरूष कोटे को मात दी।
आरव चौला (IND) ने महित मेकला (IND) को हराया – 4-6, 6-3, 6-4
रणवीर सिंह (IND) ने अहान शेट्टी (IND) को हराया – 6-4, 6-4
विवान बिदासारिया (IND) ने आरूष कोटे (USA) को हराया – 7-5, 6-2
टॉमासो रोसो (ITA) ने अयान चौधरी (IND) को हराया – 7-5, 5-7, 6-4
बॉयज़ डबल्स U18 – क्वार्टरफाइनल परिणाम
युगल मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरूष भल्ला और देव नंदसाना ने आरूष कोटे और चन्नमल्लिकार्जुना याले को कड़े मुकाबले में हराया। वहीं, अयुष पूजारी और औम हीरन ठक्कर ने विवान बिदासारिया और यशविन दहिया के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। शिवतेज शिरफुले और रणवीर सिंह की जोड़ी ने आरव चौला और अश्वजीत सेंजम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महित मेकला और प्रकाश सारण की जोड़ी ने अमित मूंद और टॉमासो रोसो को हराया।
आरूष भल्ला और देव नंदसाना (IND) ने आरूष कोटे (USA) और चन्नमल्लिकार्जुना याले (IND) को हराया – 6-3, 7-6(3)
अयुष पूजारी और औम हीरन ठक्कर (IND) ने विवान बिदासारिया और यशविन दहिया (IND) को हराया – 6-4, 3-6, [10-8]
शिवतेज शिरफुले और रणवीर सिंह (IND) ने आरव चौला और अश्वजीत सेंजम (IND) को हराया – 6-1, 6-4
महित मेकला और प्रकाश सारण (IND) ने अमित मूंद और टॉमासो रोसो (ITA) को हराया – 6-4, 6-2
गर्ल्स सिंगल्स U18 – क्वार्टरफाइनल परिणाम
लड़कियों के सिंगल्स मुकाबलों में कई रोमांचक मैच देखने को मिले। हर्षिणी नागराज ने एक जबरदस्त वापसी करते हुए दीपशिखा विनयगमूर्ति को हराया, जबकि आहान आहान ने जया कपूर के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। शैवी गौरव दलाल ने एंजल पटेल को तीन सेटों के मुकाबले में हराया, और स्निग्धा कांता ने प्राची मलिक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
हर्षिणी एन नागराज (IND) ने दीपशिखा विनयगमूर्ति (IND) को हराया – 3-6, 6-2, 6-3
आहान आहान (IND) ने जया कपूर (IND) को हराया – 7-6(5), 2-6, 6-1
शैवी गौरव दलाल (IND) ने एंजल पटेल (IND) को हराया – 6-3, 6-7(6), 6-0
स्निग्धा कांता (IND) ने प्राची मलिक (IND) को हराया – 6-4, 6-1
गर्ल्स डबल्स U18 – सेमीफाइनल परिणाम
लड़कियों के डबल्स मुकाबलों में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। स्निग्धा कांता और हर्षिणी नागराज ने आहान आहान और सेजल गोपाल भुताड़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, जनहवी चौगुले और मेक्सिको की अनन्या पलाथ हूली ने शैवी गौरव दलाल और एंजल पटेल को मैच टाईब्रेक में हराया।
स्निग्धा कांता और हर्षिणी एन नागराज (IND) ने आहान आहान और सेजल गोपाल भुताड़ा (IND) को हराया – 6-3, 7-5
जनहवी चौगुले (IND) और अनन्या पलाथ हूली (MEX) ने शैवी गौरव दलाल और एंजल पटेल (IND) को हराया – 6-3, 0-6, [10-3],टूर्नामेंट कॉर्डिंनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहाँ की
अब सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा। सभी खिलाड़ी J30 रायपुर खिताब और बहुमूल्य ITF रैंकिंग पॉइंट्स के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, रोमांच और बढ़ता जा रहा है।
मैच शेड्यूल, लाइव स्कोर और अन्य अपडेट के लिए देखें:
🌐 www.itftennis.com