रायपुर। छत्तीसगढ़ को सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ी सौगात दी है। सीएम ने रायपुर में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री और टेनिस महासंघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने शिरकत की।
छत्तीसगढ़ के नाम एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। जल्द ही प्रदेश की राजधानी में टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी खुलेगी। जिसका भूमिपूजन सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान से वर्चुअल तरीके से किया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया भी उपस्थित थे। इस स्पोर्ट्स अकादमी के निर्माण के लिए टेनिस एवं ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा काफी सालों से प्रयासरत थे। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के टेनिस खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में खेलों के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी को लेकर प्रदेश के मंत्रियों ने अपने विचार साझा किए और स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों, अधिकारियों को धन्यवाद दिया। जिनके कारण प्रदेश के लिए टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी का सपना सच होने जा रहा है।
इस दौरान ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अकादमी की सबसे ज्यादा जरूरत प्रदेश को थी।क्योंकि इससे आने वाले दिनों में प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
गुरुचरण सिंह होरा, महासचिव,छग ओलंपिक संघ
https://youtu.be/BFv0dEmj40Y
https://youtu.be/zjGRR3k4hSg
इस स्पोर्ट्स अकादमी को करीब 15 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। यहां खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।साथ ही साथ स्टेडियम में करीब 5 हजार से ज्यादा दर्शकों को एक साथ बैठाने की व्यवस्था भी की गई है।