कोरबा। CG NEWS : कोरबा-चांपा मार्ग पर सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भारी वाहन की चपेट में आकर गांव के निवासी मंगल सिंह की मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना प्रभारी और कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई, वहीं वाहन मालिक की ओर से भी दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात बहाल हुआ।
इस हादसे ने एक बार फिर से कोरबा-चांपा मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे हादसों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।