धरसींवा। CG: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे में ओवरब्रिज धनेली के पास आये दिन हादसे हो रहे है. जिसके चलते गुरुवार को सुबह सुबह 06 बजे एक मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिए जिससे पति की दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गया है।हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के पहिये में आने से बाइक चालक सवार की शरीर दो भागों में बट गया और सड़क खून से सन गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 06 बजे ग्राम धनेली निवासी सुरेश साहू अपनी पत्नी शिव कुमारी साहू के साथ मोटर सायकल क्रमांक सी०जी०-04/पी०टी०/3454 में बैठ कर सिमगा की ओर जा रहे थे तभी ट्रक क्रमांक सी0जी0-24/एफ0/8978 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर सायकल सवार व्यक्ति को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर उसके उपर अपने ट्रक के पहिया को चढ़ा दिया, जिससे मोटर सायकल सवार व्यक्ति के शरीर दो भागो में बट गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई जिसका इलाज मेकाहारा रायपुर में चल रहा है।
जंहा हर रोज ट्रैफिक पुलिस की चलती है जांच
यंहा पर बताना लाजमी होगा कि जिस जगह पर यह सड़क दुर्घटना हुई है वहां पर आये दिन इस तरह की सड़क दुर्घटना हो रही और उसी आसपास ही ट्रैफिक पुलिस की एक वाहन और कुछ सिपाही दिन भर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करते है मगर ठीक इन जिम्मेदार लोगों के सामने से तेज रफ्तार वाहन गुजरते है उसे रोकना तो दूर उस तरफ देखते भी नही है जिसका नतीजा आज एक परिवार को भुगतना पड़ा।