कांकेर।CG NEWS : जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते सप्ताह यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर और बाहरी इलाकों में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की।
इस अभियान के तहत पुलिस ने 185 MV Act (शराब सेवन कर वाहन चलाना) को प्राथमिकता देते हुए हेलमेट न पहनने, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न जैसे मामलों में कुल 45 प्रकरणों पर 13,500 रुपये का चालान काटा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के 06 मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से 60,000 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल किए गए।
यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।