रायपुर। CG NEWS : रायपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत 101 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 1.06 करोड़ रुपये की ठगी की रकम होल्ड कर ली गई है, जिसे पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
30 घंटे तक चला ऑपरेशन, 200 पुलिसकर्मी शामिल
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने 100 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। रेंज साइबर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने 1100 से अधिक म्यूल बैंक खातों की जांच के बाद यह कार्रवाई की। इससे पहले भी इसी ऑपरेशन के तहत 98 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
930 मामलों में 1.57 करोड़ की ठगी
गिरफ्तार आरोपियों पर देशभर के विभिन्न थानों में कुल 930 मामले दर्ज हैं। ये आरोपी फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, डिजिटल अरेस्ट, क्रिप्टो करेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क और बैंक KYC अपडेट जैसे साइबर अपराधों में संलिप्त थे। कुछ आरोपी बैंक खातों को किराए पर या 10-20% कमीशन पर ठगों को उपलब्ध कराते थे।
285 संदिग्ध म्यूल खातों पर FIR
इस कार्रवाई के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक बैंक, रत्नाकर बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 285 संदिग्ध म्यूल बैंक खातों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब बैंकों से असामान्य लेनदेन की जानकारी लेकर जांच का दायरा और बढ़ाने की योजना बना रही है।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा, _“साइबर अपराधियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमारा लक्ष्य पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाना और दोषियों को सख्त सजा दिलाना है।”_
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी साइबर अपराध विरोधी मुहिम माना जा रहा है, जिससे साइबर ठगों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।