मनोज श्रीवास्तव, कोरिया। CG MURDER : कोरिया जिले के सिटी कोतवाली बैकुठपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंजारीडांड में दोहरी मौत का मामला सामने आया है, जहां भतीजे ने चाचा की चाकू मार कर हत्या करदी, जिसके बाद घर भागते हुए नजदीक में ही कुएं में गिरने से सिर में चोट लगने से भतीजे की भी मौत हो गई। एक ही परिवार में दो मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शव का पंचनामा कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि मृतक राय सिंह का भतीजा से कोई विवाद चल रहा था। रात में करीब 3 बजे के लगभग राय सिंह जब सो रहा था, तब उसके भतीजे बब्लू ने राय सिंह का गला दबा कर और चाकू से जानलेवा वार कर दिया जिससे राय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक का भतीजा बब्लू तेजी से भागने के चक्कर में घर के समीप स्थित किए में गिर गया कुएं में गिरने से बब्लू की भी मौत हो गई।