रायपुर। नशीली दवाइयों के कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजेंद्रनगर थाना और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्ना पंजाबी रेस्टोरेन्ट के सामने एक व्यक्ति नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बाइक में घूम घूम कर नशीली दवाइयों का व्यापार करता था। आरोपी के पास से पुलिस ने 12750 रुपए कीमत का
जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अन्ना पंजाबी रेस्टोरेन्ट के सामने एक व्यक्ति के नशीला पदार्थ कफ सिरप बेचने की सूचना मिली। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सायबर सेल और थाना न्यू राजेन्द्र नगर की एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने मौके से एक व्यक्ति को नशीला कफ सिरफ बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम रमेश शाण्डेय है जो बोरियाकला टिकरापारा में एक किराये के मकान में रहता है।
आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 291/2020 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।