भानुप्रतापपुर। CG NEWS : अमृत मिशन के तहत हो रहे पाइपलाइन कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के चलते स्थानीय वार्डवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से किए जा रहे इस कार्य में ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को सही तरीके से नहीं भरा गया है, जिससे वार्ड क्रमांक 6 सहित अन्य इलाकों में सड़क पर गिट्टी, पत्थर और मिट्टी बिखरे पड़े हैं।
इस अनियमितता के कारण दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है, आए दिन फिसलकर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन और ठेकेदार की इस लापरवाही ने उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है।
क्या अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच समझौता?
यह सवाल उठना लाजमी है कि ठेकेदारों की इस अनदेखी पर अधिकारी कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या प्रशासन ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की है? या फिर यह अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच किसी प्रकार के आपसी समझौते का परिणाम है?
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए और ठेकेदार को लापरवाही के लिए जवाबदेह बनाया जाए। वहीं, प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे अपनी जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वाह कर रहे हैं या नहीं?