जांजगीर-चांपा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के उप तहसील रहौद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्षी में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो बहनों के बीच जबरदस्त विवाद छिड़ गया है।
मामले में बड़ी बहन सुमित्रा लहरें ने अपनी छोटी बहन फेकन लहरें उर्फ सुमन और उनके पति पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। सुमित्रा लहरें का कहना है कि बाप-दादाओं की पुश्तैनी जमीन का तीनों बहनों के बीच बराबर बंटवारा हो चुका है, बावजूद इसके फेकन लहरें उर्फ सुमन और उनके पति जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
सुमित्रा का आरोप है कि जब वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान निर्माण कर रही थीं, तब फेकन लहरें उर्फ सुमन और उनके पति ने अड़चनें डालनी शुरू कर दीं। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि अब यह मामला प्रशासन तक पहुंच गया है। सुमित्रा लहरें और उनके पति ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने हक की जमीन दिलाने की मांग की है। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है और ग्रामीण भी इस विवाद को लेकर चर्चाओं में हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।