चिरमिरी। CG NEWS : एमसीबी जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 31 मार्च को हुआ। लगातार पांच वर्षों से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस वर्ष तीन श्रेणियों में मुकाबले खेले गए, जिसमें क्लब, महिला और ग्रामीण वर्ग की टीमें शामिल रहीं। क्लब वर्ग में जय श्रीराम चिरमिरी ने विजेता का ताज पहना, जबकि महिला वर्ग में पेंड्रा क्लब पेंड्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। ग्रामीण श्रेणी में पचिरा सूरजपुर की टीम ने बाजी मारी।
तीन वर्गों में कड़ा मुकाबला
प्रतियोगिता 27 मार्च से प्रारंभ हुई थी, जिसमें देशभर की कुल 46 टीमों ने भाग लिया। क्लब वर्ग में आठ राष्ट्रीय टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां जय श्रीराम चिरमिरी की टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। महिला वर्ग में 18 राष्ट्रीय टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिसमें फाइनल में पेंड्रा क्लब ने राजनांदगांव को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं, ग्रामीण वर्ग में 20 टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला, जहां पचिरा सूरजपुर ने बाजी मारी।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि नगर के प्रथम नागरिक राम नरेश राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके।
खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए माँ दुर्गा सेवा समिति की सराहना की गई, जिन्होंने लगातार पांच वर्षों से इस प्रतिष्ठित आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता को अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन मंच बताया। इस प्रकार, चिरमिरी हल्दीबाड़ी में संपन्न इस राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों को रोमांचित किया और खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा का संचार किया।