छुरा। CG NEWS : ग्राम पंनडरीपानी में मंगलवार को तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुआ एक घर के अंदर घुस आया और वहां मौजूद ग्रामीण थान सिंग भुंजिया पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के समय घर के बाकी सदस्य भागकर पड़ोसी के घर में जाकर छिप गए। फिलहाल, तेंदुआ अभी भी घर के अंदर ही मौजूद है, जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीण बड़ी संख्या में घर के आसपास इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन किसी को भी घर के पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही है।
वन विभाग के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, और सभी प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।