अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में सरकार के शराब दुकानों को खोलने के निर्णय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। तहसील कार्यालय के पास आयोजित इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण साहू ने किया।
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित आठ शराब दुकानों को लेकर विरोध जताया गया। धरने में शामिल ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में शराब दुकानें नहीं खुलने देंगे।
प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान शराब दुकानों को बंद करने की मांग करने वाली भाजपा सरकार अब स्वयं शराब दुकानें खोलने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के कई अन्य विकल्प हैं, लेकिन शराब को ही राजस्व का जरिया क्यों बनाया जा रहा है?
इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता, नगर पालिका परिषद अभनपुर के जनप्रतिनिधि और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील कार्यालय के पास अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सचिवों का समर्थन भी किया। इस मौके पर अभनपुर नगर पालिका अध्यक्ष उत्तरसेन गहरवारे भी उपस्थित रहे।