रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य भाजपा नेता गुरुवार को ग्राम केंद्री पहुंचे। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत को लेकर भाजपा नेताओं ने वहां पर दुख जताया, तो दूसरी तरफ भूपेश सरकार पर हमला करने से भी नहीं चूके। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने परिवार के पांच लोगों की मौत के लिए भूपेश सरकार और उनकी नीति को जिम्मेदार ठहरा दिया।
इस मामले को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने डाॅ. रमन पर करारा प्रहार किया है। हालांकि डाॅ. रमन सिंह के ग्राम केंद्री प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही सवाल दाग दिया था कि 15 सालों तक सत्ता में रहते हुए कितने दीन-दुखियों की आपने सुध ली थी। अब इसी मामले को लेकर वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने डाॅ. रमन सिंह पर हमला बोला है।
विधायक साहू ने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति करने से पूर्व मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए। केंद्री गांव की घटना सभी के लिए बेहद दुखदायी है कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, लेकिन सरकार पर अर्नगल आरोप लगाने से पहले डाॅ0 रमन सिंह को अपनी वास्तविकता पहचान लेनी चाहिए। विधायक साहू ने कहा कि 15 सालों तक सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश में जाने कितनी ऐसी मौतें हुई हैं, जिसने पूरे प्रदेश में मातम फैलाया, लेकिन तब डाॅ. रमन सिंह सत्ता में इस कदर चूर थे, कि उन्हें प्रदेश की जनता की सिसक तक सुनाई नहीं पड़ती थी।