रायपुर। GRAND NEWS: छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव, यूनियन क्लब के अध्यक्ष व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरचरण सिंह होरा के जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है। सुबह से ही लोग उन्हें मोबाइल, सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से बधाई, शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। वहीं रायपुर के मोती बाग चौक स्थित यूनियन क्लब में धूमधाम से केक काटकर श्री होरा का जन्मदिन मनाया गया, इस मौके पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, यूनियन क्लब और टेनिस संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने श्री होरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। इस मौके पर बीपी शुगर और आई चेकअप भी किया गया।
इस मौके पर जी एस बाम्बरा, यूनियन क्लब के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, धरमपाल कलश, राज तौरानी, मनोज गंगवानी, सचिव गिरीश अग्रवाल, संयुक्त सचिन रविंदर विंकी दत्ता, प्रकाश कलश, अशोक खूबचंदानी, कोषाध्यक्ष अतुल शुक्ला, कार्यकारी समिति मनसा मेघानी, चरणजीत सिंह ओबरॉय, गुरविंदर सिंह जुनेजा, राजेश वासवानी, अभिजीत मिश्रा, प्रदीप मथानी, हरदीप हेयर, ओलंपिका संघ से शरद शुक्ला, मोहम्मद अकरम ख़ान, अतुल शुक्ला, अवतार सिंह जुनेजा, अर्जुन कुमार, ए एस चड्ढा, हिमांशु कुमार, खीरमन तांडी, जास्वेद शर्मा, हेनरी सेंटियागो, रोहीन सेंटियागो सहित अन्य पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।