जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए चांपा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की बिक्री करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा, वहीं उनके सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 134 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और बिक्री की रकम ज़ब्त की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ग्राम सिवनी में छापा, दो आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 1 अप्रैल 2025 को चांपा थाना पुलिस टीम अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई के लिए निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनी में एक युवक प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नीतेश देवांगन (निवासी ग्राम सिवनी) बताया। उसके कब्जे से 60 नग प्रतिबंधित कफ सिरप One Rex बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि यह सिरप वह अपने साथी मेवालाल के साथ मिलकर बेच रहा था।
पुलिस ने तुरंत ही मेवालाल के घर पर छापा मारा, जहां से 60 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और बरामद किए गए। दोनों आरोपियों से जब सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई तो वे पहले गुमराह करने लगे, लेकिन सख्ती बरतने पर उन्होंने ग्राम पेंड्री निवासी महेंद्र साहू का नाम लिया।
सप्लायर महेंद्र साहू भी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तुरंत सप्लायर महेंद्र साहू के घर पर दबिश दी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे हथनेवरा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की से 14 नग One Rex सिरप और ₹18,370 नकद बरामद हुए।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
चांपा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगी।