बिलासपुर। CG ब्रेकिंग : न्यायधानी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तखतपुर क्षेत्र के गुनसरी गांव में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं । जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्त की मौत से बेहद व्यथित था। दोनों दोस्तों ने साथ में शराब पार्टी की थी, जिसके बाद लौटते वक्त हादसा हो गया और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्त की मौत का गम युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया और अगले ही दिन खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शादी के लिए लड़की देखने गांव आया था, लेकिन लड़की देखने से पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। यह मामला गांव में शोक का कारण बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है और आगे की जांच जारी है।