रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के बाद शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव हुए है।अब बच्चों को परीक्षा में बैठेने के लिए प्रोजेक्ट जमा करना अनिवर्य हो गया है। 6 प्रोजेक्ट में से 4 प्रोजेक्ट जमा करना जरुरी होगा। प्रोजेक्ट को छात्रों की मानक उपस्थिति के रूप में देखा जायेगा।
पहले असाईमेंट में 94 प्रतिशत छात्रों ने प्रोजेक्ट जमा किया है। दूसरे में अब तक 60 प्रतिशत प्रोजेक्ट जमा हो चुका है। सिलेबस को 6 माह के लिए 6 भाग में बांटा गया है। सिलेबस सितंबर से फरवरी तक निर्धारित किया गया है। वहीं 30 प्रतिशत कोर्स कटौती के बाद 60 प्रतिशत कोर्स परीक्षा का आधार होगा।
ऑनलाईन पढ़ाई का अवलोकन प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जा रहा है। 60 प्रतिशत सिलेबस को आधार बनाकर 6 माह के लिए 6 प्रोजेक्ट विद्यार्थियों को दिया जाएगा। निर्धारित समय अनुसार, असाईमेंट का विषय वेबसाइट में अपलोड कर दिया जा रहा है। इसके बाद छात्रों प्रोजेक्ट स्कूलों में जमा करना है।