CG VIDEO : बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। यह घटना गर्ल्स हॉस्टल के पास स्थित काली मंदिर के पास हुई, जहां पहले बहसबाजी हुई और फिर देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में विवि के छात्रों के साथ कुछ बाहरी युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
ये भी पढ़ें : BREAKING NEWS : आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी
बताया जा रहा है कि यह विवाद दो दिन पुराना है, जो आपसी रंजिश के चलते मारपीट में तब्दील हो गया। घटना के बाद से छात्र संघों और विवि प्रशासन के बीच भी खलबली मची हुई है।