बिलासपुर। CG NEWS : मस्तुरी विकासखंड के ग्राम दोमुहानी निवासी किसान सुमित कुमार इन दिनों अपनी मेहनत की कमाई के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। सुमित ने इस वर्ष संबंधित धान खरीदी केन्द्र में 119 क्विंटल धान बेचा था, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। उसे धान बिक्री की ऑफलाइन रसीद भी दी गई, लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो विभागीय अफसरों ने रिकॉर्ड में गड़बड़ी का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : 6 साल की मासूम से उसके ही सगे चाचा ने किया था दुष्कर्म, फिर तड़पा – तड़पा कर ले ली जान
सुमित को बताया गया कि ऑनलाइन सिस्टम में उसकी धान बिक्री का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, इसलिए भुगतान नहीं हो सकता। इस गड़बड़ी से परेशान सुमित पिछले पांच महीनों से कभी धान खरीदी केन्द्र तो कभी विभागीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं से भी समाधान नहीं मिला। थक-हार कर सुमित ने सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की और आत्महत्या तक की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने सौ क्विंटल से अधिक धान इसी केन्द्र में बेचा था, और तब समय पर भुगतान मिल गया था, लेकिन इस बार सिस्टम की खामियों और लापरवाही की वजह से उन्हें मानसिक यातना झेलनी पड़ रही है।