अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नवापारा स्थित दम्मानि कॉलोनी में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। झंडा बांधने के दौरान ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्ट के फेल हो जाने से दो युवक लगभग 35 से 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान नितुल के रूप में हुई है, वहीं घायल युवक का नाम सागर बताया जा रहा है। दोनों युवक हनुमान जन्मोत्सव को लेकर उत्साहपूर्वक झंडा बांधने में जुटे थे, तभी यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर में ओवरलोड के चलते हाइड्रोलिक सिस्टम अचानक बंद हो गया, जिससे युवक संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। घायल युवक सागर को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन से कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।