नई दिल्ली। New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि मनोज कुमार का जाना भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक बताया।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “मनोज कुमार के निधन से अत्यंत दुःख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं।” उन्होंने कहा कि मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती प्रदान की।
उन्होंने आगे लिखा कि मनोज कुमार ने विभिन्न किरदारों के माध्यम से एक युवा के संघर्ष और संकल्प को जीवंत किया। उनकी फिल्मों में भारतीय संस्कृति, मूल्यों और देशप्रेम की झलक मिलती है, जो दर्शकों के दिलों में सदा जीवित रहेंगी।
प्रधानमंत्री ने उनके साथ हुई मुलाकातों और विचार-विमर्श को याद करते हुए लिखा कि “उनका कार्य हमारी पीढ़ियों को देश और समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिवारजनों और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
