देहरादून। Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। इस बार यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जाएंगे।
इसी के साथ बाबा केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल से दोपहर 12 बजे शुरू कर दी गई है।
पहले चरण के अंतर्गत 2 मई से 31 मई तक की यात्रा के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है। ऐसे में जो श्रद्धालु सुविधाजनक और तेज़ यात्रा चाहते हैं, वे अब आधिकारिक पोर्टल पर जाकर हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बाबा केदार के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाता है. ऐसे में आगामी यात्रा सीजन में दौरान 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं, जिसके चलते 2 मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. जो यात्री हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदार के दर्शन करने जाना चाहते हैं वो यात्री आज यानी 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का करवा सकते हैं.
इस बार हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पिछले साल की तुलना में अधिक किराया देना पड़ेगा. दरअसल, जब साल 2023 में हेली सेवाओं का टेंडर हुआ था, उसके तहत हर साल हेली टिकट में 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके चलते पिछले साल के किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इस साल नया रेट लिस्ट जारी किया गया है. नए रेट लिस्ट के अनुसार, सिरसी से केदारनाथ जाने और वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए, फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8533 किराया रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात ये है कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.