सक्ती। CG NEWS : जिला सक्ती के नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक एक, सीताराम छाया में एक अनोखा और आध्यात्मिक पहल का केंद्र बना है — अंतर्राष्ट्रीय सीताराम नाम बैंक। यह बैंक न तो रुपए जमा करता है, न सोना-चांदी, बल्कि यहां श्रद्धालु “सीताराम” और “राम राम” नाम लिखी गई कापियां जमा करते हैं।
इस अद्भुत पहल की शुरुआत 13 जुलाई 2022 को राम भक्त बालेश्वर शर्मा ने की थी, जो पेशे से शिक्षक हैं और अयोध्या स्थित इस बैंक की मुख्य शाखा से जुड़े हुए हैं। वे अपने गुरु नृत्य गोपाल दास महाराज के मार्गदर्शन में राम नाम के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
बालेश्वर शर्मा बताते हैं कि इस अंतर्राष्ट्रीय राम नाम बैंक की विश्वभर में कुल 136 शाखाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें से एक डभरा में कार्यरत है। यहां से कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क राम नाम लिखने की पुस्तिका प्राप्त कर सकता है और उसे पूरा भरने के बाद वापस जमा कर सकता है।
यह बैंक श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनता जा रहा है। डभरा की शाखा से अब तक 100 से अधिक श्रद्धालु जुड़ चुके हैं। मान्यता है कि राम नाम लेखन से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और मानसिक शांति प्राप्त होती है। सीताराम छाया परिसर में राम और माता जानकी का एक भव्य मंदिर भी स्थित है, जहां का शांत और पवित्र वातावरण श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। यह बैंक सिर्फ एक धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि एक अध्यात्मिक आंदोलन है, जो राम नाम की अलख को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है।