लखनपुर। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर लखनपुर मंडल में साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन विधायक कार्यालय लखनपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनपुर की महापौर मंजूषा भगत जी मौजूद रहीं। वरिष्ठ अतिथियों के रूप में मधुसूदन शुक्ला एवं निलेश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेताओं — दिनेश गुप्ता, दिनेश साहू, जवाहर साहू, सुरेन्द्र साहू, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल, बृजकिशोर पांडे — को श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर लखनपुर मंडल के सभी 50 बूथों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
महापौर मंजूषा भगत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन महान नेताओं की दूरदृष्टि और समर्पण भाजपा की नींव हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन शुक्ला ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी और हाल ही में सम्पन्न पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की जीत पर बधाई दी। वहीं, निलेश सिंह ने संगठन को और सशक्त करने एवं सरकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि दिनेश गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया। साथ ही, 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली हनुमान जयंती की विशाल रैली हेतु सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया।
सौरभ अग्रवाल ने “सुशासन तिहार” के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहभागिता की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष कामेंद्र रजवाड़े का जन्मदिन भी सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया। इस दौरान कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से —
दिनेश साहू, दिनेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र जायसवाल, बृजकिशोर पांडे, जवाहर साहू, सुरेन्द्र साहू, यतेंद्र पांडे, प्रदीप गुप्ता, घरभरन राजवाड़े, कामेश्वर राजवाड़े, अवधेश यादव, सुरेश जायसवाल, लक्ष्मण साहू, राहुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अजयकांत गुप्ता, महेश्वर राजवाड़े, देवराज सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने भाजपा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और संगठन की जड़ें और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।