सुकमा। CG NEWS : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। बैठक में योजना से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सीईओ जैन ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहियों को स्वीकृत आवासों का निर्माण समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने आवास प्लस 2.0 योजना की गति को भी तेज करने पर बल दिया, ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र पक्का मकान उपलब्ध हो सके।
बैठक में जैन ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवासीय सुविधा मिले। उन्होंने विभागीय अमले को एकजुट होकर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि तय समय-सीमा में लक्ष्य प्राप्त करना आवश्यक है।
इस दौरान सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में योजना की प्रगति की जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक में सीडीएम मधु तेता, जनपद पंचायत के सीईओ, तकनीकी अधिकारी, सहायक कर्मचारी एवं अन्य आवास योजना से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे। सीईओ ने आशा व्यक्त की कि समन्वित प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को गति मिलेगी और पात्र हितग्राहियों को समय पर आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।