राजनांदगांव। CG NEWS : विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष निवास कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया।
राजनांदगांव में मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले में 6 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासनिक अमले से लेकर उच्च स्तर तक के लोगों को संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।
उन्होंने “सुशासन तिहार” के आयोजन को मुख्यमंत्री की एक बड़ी कार्य योजना बताया और कहा कि इस योजना के तहत प्रदेशभर में राजस्व से जुड़े मसलों सहित अन्य जनसमस्याओं के निराकरण हेतु तीन दिन तक आवेदन लिए जा रहे हैं। इन आवेदनों का एक माह के भीतर समाधान किया जाएगा, जिसके बाद मई माह में मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न गांवों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
वहीं, राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी युवक दुर्गेश कठोलिया की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पुलिस हिरासत में हुई हर मौत की जांच स्वाभाविक रूप से होती है और इसमें किसी मांग की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी भी तरह का संदेह होता है, तो उसका उचित समाधान किया जाएगा। डॉ. सिंह के इस दौरे के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक व सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।