बालोद। CG NEWS : बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने बेटे को झारखंड में बंधुआ मजदूर बनाए जाने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर युवक को छुड़ाने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवही निवासी पंकज राम साहू ने बताया कि उनके 21 वर्षीय बेटे धनेश्वर साहू को झारखंड के देवघर जिले में स्थित रॉयल हेल्थ इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी देने का झांसा देकर ले जाया गया था। लेकिन वहां उसे जबरन काम पर लगाया गया और न तो उसे पैसे दिए जा रहे हैं, न ही वापस लौटने दिया जा रहा है।
पिता पंकज राम साहू ने इस संबंध में बालोद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा युवक को छुड़ाने एक विशेष टीम गठित कर झारखंड भेजी गई है।
पंकज राम साहू, ग्राम खैरवही निवासी ने कहा,
“मैंने बेटे को नौकरी के लिए भेजा था, लेकिन अब वह वहां फंसा हुआ है, न पैसे मिल रहे हैं, न वापस आने दिया जा रहा है। मैंने प्रशासन से गुहार लगाई, अब उम्मीद है कि मेरा बेटा सुरक्षित घर लौटेगा।”
एस. आर. भगत, पुलिस अधीक्षक बालोद ने बताया,
“हमें शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर द्वारा तुरंत टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि युवक को सुरक्षित छुड़ाया जा सके।”
प्रशासन की तत्परता से अब उम्मीद की जा रही है कि धनेश्वर साहू जल्द ही अपने घर लौट सकेगा। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में भी चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है।