रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी सामने आई है। “हाउस ऑफ पुचका” की फाउंडर और रायपुर की युवा उद्यमी, जिन्हें अब लोग प्यार से “पुचका गर्ल” कहने लगे हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपनी संघर्ष भरी यात्रा और सफलता की दास्तां साझा की।
यह मौका था प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का, जहां देशभर से चुनिंदा युवा उद्यमियों को अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला। पुचका गर्ल ने बताया कि कैसे उन्होंने घर से पुचका (गोलगप्पा) बनाकर शुरुआत की थी और धीरे-धीरे अपने छोटे से स्टार्टअप को एक सफल कैफे में बदल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना की सराहना की और उन्हें छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी कहानियाँ साबित करती हैं कि अगर जज़्बा और इरादा पक्का हो, तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “आसमान की कोई सीमा नहीं होती।”
“पुचका गर्ल” की कहानी यह बताती है कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ान संभव है — बस जरूरत है आत्मविश्वास, मेहनत और थोड़े से सपनों की।