डेस्क। CG VIDEO : गुजरात में चल रहे कांग्रेस के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ एक दिलचस्प वाकया हुआ, जिसने अधिवेशन के पहले दिन माहौल को खुशनुमा बना दिया।
दरअसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मंच से निकलकर होटल की ओर बढ़ रहे थे, तो मंच के पास खड़े नेताओं का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी नमस्कार किया। दोनों नेता आगे बढ़ गए, लेकिन कुछ कदम चलने के बाद खड़गे अचानक पीछे मुड़े और मुस्कराते हुए बोले–
“अरे, आप तो स्कूटर वाले सरदार जी हैं ना!”
यह सुनकर मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी मुस्करा उठे। दरअसल, राहुल गांधी भी पहले एक मुलाकात में जुनेजा को इसी नाम से संबोधित कर चुके हैं। रायपुर की गलियों में स्कूटर चलाते नजर आने वाले जुनेजा की यह पहचान अब पार्टी नेतृत्व तक में मशहूर हो गई है।