जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के पिसौद गांव में बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत विभाग की टीम उपभोक्ता का कनेक्शन काटने पहुंची थी। इस दौरान स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब उपभोक्ता ने विभाग की महिला कनिष्ठ यंत्री से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट पर उतारू हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला कनिष्ठ यंत्री अपने दल के साथ उपभोक्ता के घर बिजली कनेक्शन काटने गई थीं। तभी उपभोक्ता ने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई करने लगा। अचानक हुए इस हमले से टीम के अन्य सदस्य घबरा गए और मौके से जान बचाकर भागे।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित अधिकारी ने आजाक थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की टीम गांव में नियमित कार्रवाई कर रही थी, लेकिन इस तरह की हिंसा से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। अधिकारी वर्ग ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।