बालोद। CG NEWS : गुंडरदेही थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पार्टी के दौरान हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दोस्तों के साथ शराब पीने गया यशवंत नेताम घर नहीं लौटा, और बाद में उसका शव अधनग्न अवस्था में खेरूद नदी किनारे दफनाया हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 6 अप्रैल (रविवार) की बताई जा रही है। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव निवासी यशवंत नेताम अपने तीन दोस्तों – मनीष कुमार ठाकुर (ग्राम कोटगांव), शाहिल कुमार कवर और ईमन कुमार कवर (दोनों डेंगरापार गांव निवासी) के साथ सिकोसा भट्ठी से शराब लेकर खेरूद नदी किनारे पार्टी मनाने गया था।
पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर यशवंत और उसके दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई, जो गाली-गलौज और फिर हिंसा में बदल गई। गुस्से और शराब के नशे में धुत तीनों ने मिलकर यशवंत की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नदी किनारे रेत में दफना दिया।
अगले दिन जब उनका नशा उतरा, तो तीनों को अपने किए का डर सताने लगा। वे दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे और शव से उठती बदबू के कारण उसे निकालकर दूसरी जगह फिर से दफना दिया, ताकि किसी को शक न हो।
यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अर्जुन्दा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस, राजस्व और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि नशे में धुत व्यक्ति किस हद तक खतरनाक हो सकता है, और कैसे एक मामूली विवाद जानलेवा साबित हो सकता है।