बेमेतरा। CG NEWS : पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 25वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज के लोगों ने धरना स्थल पर पहुँचकर सचिवों को अपना समर्थन दिया। इस दौरान जैन समाज के प्रतिनिधियों ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना की, भगवान महावीर के चित्र पर फूल-माला अर्पित की और नौकार मंत्र का जाप करते हुए सचिवों का मनोबल बढ़ाया।
धरना स्थल पर मौजूद सचिवों ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें स्थायी शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है। सचिवों का आरोप है कि जब प्रदेश के 40,000 शिक्षकों का नियमितीकरण हो सकता है, तो फिर 11,000 सचिवों के शासकीयकरण में इतनी देरी क्यों की जा रही है?
सचिवों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार घोषणाएं और वादे किए गए, लेकिन अब तक उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया गया। उनका कहना है कि यदि सरकार इस शासकीयकरण को न करने का कोई भी ठोस कारण बता दे, तो वे हड़ताल तुरंत समाप्त कर काम पर लौट जाएंगे और भविष्य में कभी हड़ताल नहीं करेंगे। सचिवों ने यह भी कहा कि यदि अब भी उनकी मांगों की अनदेखी होती रही और सरकार कोई समाधान नहीं निकालेगी, तो वे राज्यपाल से आत्मदाह की अनुमति मांगेंगे।