गरियाबंद। GRAND NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चल रहे “सुशासन तिहार 2025” के तहत जनसमस्याओं के समाधान के उद्देश्य से गरियाबंद जिले में प्रशासनिक गतिविधियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र का सघन दौरा कर सुशासन तिहार की जमीनी हकीकत को परखा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों तक पहुंचकर समाधान पेटियों का निरीक्षण किया और आवेदकों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन छूटना नहीं चाहिए और विभागवार उसकी सही एंट्री सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा कि आवेदनों पर पावती लेते हुए तय समय सीमा में निराकरण हो, ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जहां आमजन से संवाद हुआ, वहीं लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई। फिंगेश्वर के सीएमओ श्री चंदन मानकर के मुख्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही सीएमओ श्री श्याम लाल वर्मा पर भी आवेदनों को निर्धारित प्रारूप में न लेने पर कार्रवाई की गई। शिक्षिका दीप्ति यादव को भी बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर नोटिस थमाया गया।
ग्राम पंचायत कोचवाय, सड़क परसुली, खरखरा, सारागांव, किरवई और कोमा में चल रहे सुशासन तिहार का भी निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों व निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने राशन दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित करने, निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने और स्कूलों में बाउंड्री वॉल निर्माण के निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, एसडीएम छुरा श्री रामसिंह सोरी, एसडीएम राजिम श्री विशाल महाराणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सुशासन तिहार अब केवल नाम नहीं, प्रशासनिक सक्रियता और जवाबदेही का प्रतीक बनता जा रहा है – और इसकी बानगी आज के निरीक्षण में साफ दिखी।