बिलासपुर। CG: जिले के कंपनी गार्डन के सामने शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 65 वर्षीय वेदी केवट के रूप में हुई है, जो भीख मांगकर जीवन यापन करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेदी को सुबह सामान्य हालत में देखा गया था। अचानक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू ने बताया कि, मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजन मौक पर भी उपस्थित थे। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।