धमतरी। CG: धमतरी दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा PWD रेस्ट हॉउस पहुंचे जहाँ जिला प्रशासन के अधिकारी, महापौर रामु रोहरा के साथ भाजपा के पार्सद गण व कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा जिला अस्पताल का निरिक्षण किया गया, इस दौरान ब्लड बैंक, वार्डो में जाकर मरीजों और परिजनों से बातचीत की गई.
वही आज प्रभारी मंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल देखते ही शायद अस्पताल में पहले की आने की सूचना मिलने के बाद काफ़ी अच्छी व्यवस्था देखने को मिली,कई परिजनों ने कुछ व्यवस्था को लेकर शिकायत भी किया ओर रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान प्रभारी मंत्री से कुछ मांगे भी की,वही मरीजों के रीफर मामले में प्रभारी मंत्री ने ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये है.