रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब तेलघानी नाका इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की साजिश। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
गंज थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम हर संभावित पहलू पर काम कर रही है।
इलाके में इस घटना के बाद डर और आशंका का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।