बलौदाबाजार। CG NEWS : शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आम नागरिकों में यह डर बैठ गया है कि वे घर से निकलने के बाद सुरक्षित लौट पाएंगे या नहीं। बीती रात ऐसी ही एक दर्दनाक घटना बलौदाबाजार में सामने आई, जब रायपुर से लौट रहे एक युवा व्यापारी की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना के समय व्यापारी परेश वर्मा कार से बलौदाबाजार लौट रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में परेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सौभाग्य से उसी समय ड्यूटी पर जा रहे बलौदाबाजार में पदस्थ पुलिस आरक्षक लक्ष्मीनारायण गायकवाड़ मौके पर पहुंचे और मानवता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल घायल व्यापारी को कार से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद परेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। इस बीच आरक्षक ने व्यापारी के मोबाइल से उनके परिजनों को भी सूचित किया।
आरक्षक लक्ष्मीनारायण गायकवाड़ की इस समय पर दी गई मदद की शहरभर में सराहना हो रही है। उनकी सतर्कता और तत्परता से एक जीवन बच पाया। फिलहाल कोतवाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और हादसे की जांच जारी है।
शहरवासियों का कहना है कि पुलिसकर्मी की यह मानवीय पहल समाज में पुलिस के प्रति भरोसे को और मजबूत करती है।