बिलासपुर। CG News : जरहाभाठा हाईस्कूल की महिला क्लर्क और दो महिला भृत्य को बिना संस्था प्रमुख की अनुमति के वरिष्ठ कार्यालय में अपनी संस्था के खिलाफ शिकायत करना महंगा पड़ गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बावजूद बार-बार शिकायत करने और जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्लर्क सुषमा पाण्डेय (सहायक ग्रेड-3, )महिला भृत्य गीता राही और रश्मि विश्वकर्मा का स्कूल की प्राचार्य से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर वे पहले जिला शिक्षा विभाग और फिर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गईं। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जताई और पूछा कि बिना अनुमति वे वरिष्ठ कार्यालय तक कैसे पहुंचीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने तीनों को नोटिस जारी किया था, लेकिन जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में सुषमा पाण्डेय का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा, जबकि गीता राही और रश्मि विश्वकर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर निर्धारित किया गया है।