गरियाबंद। CG News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 20 वर्ष पूर्ण होने पर 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राज्य स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिलासपुर के स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों एनएचएम संविदा कर्मचारी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमृत राव भोंसले, प्रांताध्यक्ष डॉ. अमित मिरी,डॉ रविशंकर दीक्षित, कौशलेश तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम मोहन दुबे और प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरन दास ने बताया कि सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री अमर अग्रवाल सहित विधायकों व कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश प्रतिनिधि भूपेश साहू और भूपेंद्र सिन्हा ने कहा कि “महासम्मेलन में भाग लेने गरियाबंद जिला के सभी विकासखंड और जिला अस्पताल गरियाबंद सहित प्रदेश के सभी एनएचएम कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर बिलासपुर रवाना होंगे*। यह सम्मेलन हमारे अधिकारों के लिए एकजुटता का प्रतीक है।”
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन 12 अप्रैल 2025 को भारत सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए इस मिशन का शुरुआत किया था जो आज मिल का पत्थर साबित हुआ हैं और आम जनता को इससे संविदा कर्मचारियों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा हैं.
एनएचएम कर्मियों का कहना है कि बीते 20 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बनकर और कोरोना में अपनी जान की बाजी लगाकर कार्य करने के बावजूद उन्हें आज तक नियमितीकरण, ग्रेड-पे, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा अवकाश जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।
कोरोना महामारी के दौरान कई कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दीं, फिर भी उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
महासम्मेलन के माध्यम से कर्मचारी सरकार का ध्यान अपनी लंबित मांगों की ओर आकर्षित करेंगे और शीघ्र समाधान की अपेक्षा करेंगे।