रायपुर। RAIPUR VIDEO : राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां छत्तीसगढ़ नगर इलाके में शीतला मंदिर के पास नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली है, गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम ने गड्ढा खोद दिया था, जिसमे खेलने के दौरान एक 3 साल का बच्चा डूब गया, राहत की बात यह रही की हादसे के वक्त सड़क से जा रहे बाइक सवार की नजर उस डूबते बच्चे पर पड़ गई और उसने तत्परता से गढ्ढे में छलांग लगाकर बच्चे की जान बचा ली, लेकिन यह मामला प्रसाशन के लिए एक सबक है, निगम की लापरवाही के चलते एक बच्चे की जान जा सकती थी। वहीं घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे पूरी वारदात देखी जा सकती है, किस तरह मासूम गढ्ढे में गिरा और किस तरह बाइक सवार ने साहस का परिचय देते हुए बच्चे की जान बचाई।
आप भी देखें वीडियो