सैयद फ़ारूख अली/ सुकमा। CG NEWS : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पहुँचे सुकमा,जहाँ उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुनर्वास केंद्र जाकर मुलाक़ात किए, उसके पश्चात अधिकारियों की बैठक उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लिया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल प्रभावित गावों के सरपंचों से मुलाक़ात की। उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा के 22 नक्सल प्रभावित गावों के सरपंचों से बैठक कर उनसे चर्चा की गई, उन्होंने कहा इलवद पंचायत के माध्यम से पंचायतों मे अभियान चलाकर गाँव रहकर नक्सलियों के लिये काम करने वाले छोटे क़ेडर के नक्सली या उनके समर्थकों को पुनर्वास के तहत मुख्यधारा से जोड़कर पंचायत को नक्सल मुक्त करने मे सहयोग करने वाले पंचायतों को विकास कार्यों के लिए तत्काल एक करोड़ की राशि स्वीकृत की जाएगी। एवं मुख्यमंत्री बस एवं टावर योजना के तहत उनके पंचायत तक बस चलेगी एवं मोबाईल टावर लगाया जायेगा।
नक्सलियों के लिये संदेश:
आत्मसमर्पण शब्द से दिक़्क़त है तो पुनर्वास के तहत मुख्यधारा से जुड़ें, आत्मसमर्पण शब्द इस्तेमाल नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा पुनर्वास के तहत मुख्यधारा से जुड़ने वाले माओवादियों को तत्काल 50 हज़ार का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा एवं पुनर्वास नीति के तहत उन्हें 6 माह तक प्रशिक्षण केंद्र मे रखा जाएगा।
प्रशिक्षण केंद्र मे रखकर उन्हें अलग अलग रोज़गार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण के दौरान खाना पीना सरकार देगी, साथ ही हर माह 10 हज़ार रुपये दिये जाएँगे।
नक्सली संगठन द्वारा वार्ता के प्रस्ताव पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा शर्तों पर कोई बातचीत नहीं होगी। विजय शर्मा ने साफ़ शब्दों में कहा हमारी तरफ़ से कोई समिति नही बनाई जाएगी, अगर नक्सली अपने तरफ़ से किसी समिति का गठन कर बातचीत के लिए भेजे हमें कोई आपत्ति नहीं है।