अभनपुर। CG NEWS : रविवार को अभनपुर के छोटे उरला क्षेत्र में पटेल मरार समाज द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंद्र कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण किया गया, साथ ही समाज द्वारा नव-निर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम देर शाम तक चला, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल, जो कि अभनपुर निवासी हैं, की अध्यक्षता में पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस दौरान विधायक इंद्र कुमार साहू ने पटेल मरार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा, *”यह समाज न केवल कृषि और सब्जी उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है। इस समाज को ‘शाकाहार समाज’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह समाज वर्षों से हरी सब्जियों का उत्पादन कर क्षेत्र के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करता आ रहा है।”*
कार्यक्रम में समाज के विकास, एकजुटता और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए विधायक ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विधायक इंद्र कुमार साहू (मुख्य अतिथि), ईश्वर पटेल, जिला अध्यक्ष, पटेल मरार समाज (अध्यक्षता में कार्यक्रम) और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।