रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दुर्लभ प्राकृतिक दृश्य ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आशियाना इंडेन गैस एजेंसी के सामने स्थित खेत में धमना सांप का एक जोड़ा मिलन करते हुए देखा गया। इस दृश्य का वीडियो भी सामने आया है, जो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया।
जैसे ही सांप के जोड़े को खेत में देखा गया, आसपास के गांवों में यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे। ग्रामीणों का मानना है कि सांप के इस तरह मिलन को शुभ संकेत माना जाता है और यह किसी अच्छे भविष्य की ओर इशारा करता है।
शुरुआत में लोगों को लगा कि यह नाग-नागिन का जोड़ा है, लेकिन बाद में विशेषज्ञों द्वारा पुष्टि की गई कि ये धमना प्रजाति के सांप हैं। सर्परक्षक समिति के संरक्षक और सांप विशेषज्ञ विनितेश तिवारी ने जानकारी दी कि यह धमना सांप हैं, जो बिना विषैले होते हैं और किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी माने जाते हैं क्योंकि ये खेतों में चूहों का शिकार करते हैं।
विनितेश तिवारी ने बताया कि इन सांपों का मिलन का समय चल रहा है और आमतौर पर दो सप्ताह के भीतर मादा अंडे देती है। जुलाई महीने में जब आकाश में गड़गड़ाहट होती है, तब अंडों से छोटे-छोटे सपोले निकलते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि धमना सांप अक्सर चूहों की तलाश में खेतों से घरों तक भी पहुंच जाते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से विषहीन होते हैं और मानव के लिए खतरा नहीं होते।
इस दुर्लभ दृश्य को देखकर कई ग्रामीणों ने इसे प्रकृति का प्रेम प्रतीक कहा, वहीं कुछ लोगों ने इसे किसी शुभ घटना का संकेत मानते हुए पूजा-पाठ करने की बात भी कही। क्षेत्र में अब भी इस दृश्य की चर्चा बनी हुई है और लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार साझा कर रहे हैं।