CG News : शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बारात में शामिल कुछ लोगों पर लाठी-रॉड से जानलेवा हमला कर दिया गया। मामला विद्याडीह टांगर गांव का है, जहां बारात के दौरान मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। घटना में तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मारपीट की यह वारदात बारात के बीचोबीच हुई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गोडाडीह निवासी हरिशंकर दिनकर अपने बुआ के लड़के की बारात में शामिल होने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बोरसी से विद्याडीह टांगर आया था। रात करीब 10 बजे जब बारात बस्ती के बीच से गुजर रही थी, तभी गांव के समीर, उसका छोटा भाई और उनके अन्य साथी बारात में घुस आए और धक्का-मुक्की करने लगे। बात बिगड़ी तो समीर ने हरिशंकर के साथ गाली-गलौज की और लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हरिशंकर को बचाने आए उसके जीजा धर्मेन्द्र बंजारे और रिश्तेदार जितेन्द्र बंजारे को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। दोनों को रॉड और लाठी से बुरी तरह पीटा गया। हमले में हरिशंकर को सिर, नाक और आंख के नीचे गंभीर चोटें आई हैं, जबकि धर्मेन्द्र और जितेन्द्र को सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया। फिलहाल पचपेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।