बिलासपुर। CG: जिले के वृत्त तखतपुर और कोटा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्राम घुटकू, जलसो और कछार में दबिश देकर 6 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 4 प्रकरण अजमानतीय हैं। विभाग ने 96.3 लीटर महुआ और देशी शराब, 450 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। राहुल वर्मा और प्रियंका वर्मा के पास से सबसे अधिक मात्रा में महुआ शराब और लाहन बरामद हुआ, जबकि अन्य आरोपियों से भी शराब जब्त कर, मौके पर लाहन को नष्ट किया गया। वहीं भगवती वर्मा और जगदीश यादव से देशी शराब बरामद होने पर धारा 34(1)(क)(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुकेश लोनिया, गणेश राम लोनिया सहित चार अन्य घरों की तलाशी ली गई, हालांकि वहां कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। गांव में सरपंच, कोटवार और पंचों की मौजूदगी में कार्रवाई हुई, जहां सरपंच तिलक वर्मा ने बताया कि गांव में मुनादी कर अवैध शराब के विरोध में जागरूकता फैलाई गई है……..