जांजगीर-चांपा. भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट। CG: ट्रिपल इंजन की सरकार में धार्मिक नगरी शिवरीनारायण पर रेत माफिया के हौसले बुलंद,, रेत माफियाओं को नहीं था प्रशासन और सत्ता डर, खुलेआम अवैध रेत उत्खनन के कार्यों को दे रहे अंजाम, फिर भी स्थानीय और खनिज विभाग के अधिकारी मौन,, सवालों के घेरे में ज़िम्मेदार।
बता दे कि इन जांजगीर-चांपा जिले में अवैध रेत उत्खनन का व्यापार जोरों पर है, जहां रेत माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं, खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, जिले के कई स्थानों सहित धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत उत्खनन का कारोबार, फिर भी स्थानीय और जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन।
मजे की बात तो यह है कि ट्रिपल इंजन की सरकार आने के बाद रेत उत्खनन पर लगाम लगाने को लेकर नगर के लोगों में उम्मीद कि एक नई किरण जागी थी, मगर बीजेपी के इस ट्रिपल इंजन की सरकार में तो रेत माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए है जहां अधिकारियों के नाक के नीचे रेत उत्खनन के कार्यों को अंजाम दे रहे है,,, बार-बार खबर प्रकाशन के बाद भी इन माफियाओं पर नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही जिससे स्थानीय और जिले के जिम्मेदार अधिकारी सवालों के घेरे में।