गरियाबंद, 14 अप्रैल 2025/ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर गरियाबंद में जिला स्तरीय कार्यक्रम सामाजिक समरसता दिवस के रूप में गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया, जहां अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक श्री रोहित साहू थे, जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाज प्रमुख और नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा उपस्थितजनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। विधायक श्री रोहित साहू ने जल बचाने की शपथ लेकर कलेक्टर श्री अग्रवाल को हस्ताक्षरयुक्त शपथ पत्र भी सौंपा।
विधायक श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय समाज को समता, न्याय और अधिकारों की दिशा दिखाई। उन्होंने न केवल दलितों और वंचितों के लिए बल्कि महिलाओं के अधिकारों के लिए भी संघर्ष किया। आज भारत उन्हीं के विचारों पर चलते हुए बुलंदियों की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विभिन्न समाज प्रमुखों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना के लिए प्रति विकासखंड 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सीएससी वीएलई के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग, शैक्षणिक व सरकारी योजनाओं की डिजिटल सेवाएं सुलभ होंगी।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 15 से 30 अप्रैल तक “मोर दुवार साय सरकार” महाभियान अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई पात्र परिवार योजना से वंचित न रह जाए।
जल संरक्षण पर जोर देते हुए भू-जल स्तर की गिरावट को गंभीर बताया गया और जिले की 34 ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण की योजना की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार मंडल अध्यक्ष सुमित पारख जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक, वरिष्ठ नागरिक सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक श्री रोहित साहू ने अंत में सभी नागरिकों से बाबा साहब के विचारों को अपनाकर सामाजिक समरसता, जल संरक्षण और डिजिटल प्रगति की दिशा में मिलकर काम करने की अपील की।