जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में उत्कल समाज द्वारा आयोजित प्रथम ऐतिहासिक द्विवार्षिक चुनाव के परिणाम रविवार देर रात घोषित किए गए। इस चुनाव में राजेश दास ने अध्यक्ष पद पर भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशिकांत आचार्य को 218 मतों से पराजित किया। यह चुनाव उत्कल समाज के इतिहास में पहली बार मतदान पद्धति से सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एकता पैनल की एकतरफा जीत
चुनाव में “एकता पैनल” ने “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के तहत सभी पदों पर विजय प्राप्त की। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव, सांस्कृतिक सचिव एवं कार्यालय सचिव पदों पर भी पैनल के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। मतदान में कुल 74.06% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो समाज की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
विजयी पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
– अध्यक्ष : राजेश दास
– सचिव : सुमित महापात्र
– उपाध्यक्ष : मथुरा प्रसाद तिवारी, मनोज दास पटजोशी
– कोषाध्यक्ष : मनोज महापात्र
– संगठन सचिव : रमेश नंद
– सांस्कृतिक सचिव : मनीष श्रीवास्तव
– कार्यालय सचिव : अंच्युत सामंत
महिलाओं और युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी
इस चुनाव में महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सुबह से ही समाज में उत्साह का माहौल रहा, जो देर रात परिणाम घोषित होने तक बरकरार रहा। परिणाम घोषित होने के पश्चात विजयी टीम ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ विजयी जुलूस निकाला। उन्होंने जगन्नाथ, दंतेश्वरी और भैरव मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस जुलूस में समाज के बुज़ुर्गों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समाज के इतिहास में पहली बार मतदान से हुआ चुनाव
उल्लेखनीय है कि उत्कल समाज की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। तब से अब तक 28 वर्षों के लंबे अंतराल में पहली बार पदाधिकारियों का चयन मतदान के माध्यम से किया गया है। इससे पहले सभी चयन सर्वसम्मति से होते आए हैं।
राजेश दास ने दिए समाज विकास के संकेत
चुनाव में विजयी होने के पश्चात अध्यक्ष राजेश दास ने कहा, “हम अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम युवा और अनुभव से भरपूर है। सभी के सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन से समाज को नई दिशा देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान हुई मनमुटाव की बातें अब पीछे छूट चुकी हैं, अब सबको साथ लेकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे।
चुनाव अधिकारियों की अहम भूमिका
चुनाव की निष्पक्षता और सफलता में वरिष्ठ अधिवक्ता दीनबंधु रथ, प्रकाश रथ, नरेश आचार्य, राकेश दास और संजय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके अथक प्रयासों से चुनाव शांतिपूर्ण और प्रभावी रूप से संपन्न हो सका।